प्रदर्शनी में किम जोंग-उन ने ट्रंप को मारी गोली – सोल में आयोजित एग्जिबिशन में सबका ध्यान खींच रहा है यह ऐक्ट
सोल। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच पिछले कुछ समय में दुश्मनी की दरार कम हुई है। हालांकि अमेरिका के सहयोगी देश दक्षिण कोरिया की राजधानी में इन दिनों एक गैलरी में एक फिल्म सेट सबका ध्यान खींच रही है। तस्वीर में किम के हाथ में एक पिस्टल है और रेड कॉर्पेट पर डॉनल्ड ट्रंप औंधे मुंह गिरे हैं।
सोल में आयोजित एक एग्जिबिशन में यह ऐक्ट सबका ध्यान खींच रहा है। इस तस्वीर में कोरियन लीडर की तरफ से एक कोटेशन शो तो चलते रहना चाहिए चल रहा है। विश्व के दो ताकतवर शख्सियतों को इस अंदाज में सांकेतिक तौर पर ही सही, लेकिन देखना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सिंगापुर में हुई मुलाकात के बाद दोनों नेताओं की एक-दूसरे के बारे में की जाने वाली तल्ख टिप्पणियों पर जरूर विराम लगा हुआ है।
जून में सिंगापुर में हुई ट्रंप और किम की मुलाकात ने पूरी दुनिया की मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल एक्जिबिशन में एक फिल्म सेट का दृश्य बनाया गया है। इसे बनाने वाले 59 साल के लिन का कहना है कि मैं इस सेट के जरिए सिर्फ यह दिखाना चाहता हूं कि कैसे माहौल में आज हम जी रहे हैं।
आज के राजनीतिक जीवन में दो ताकतवर शख्सियतों के हर कदम को देखकर आम लोग शंकित, डरे हुए तो कभी उत्साहित और खुश भी रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अपने क्षेत्र में दोनों ही राजनेता दिग्गज हैं। अपने अधिकार क्षेत्र में दोनों नेता अपने राजनीतिक लाभ के लिए हंगामा खड़ा करने में भी सक्षम हैं, लेकिन दोनों में ही गंभीरता का अभाव है। एक सप्ताह तक चले इस एक्जिबिशन को हजारों लोगों ने देखा।
Comments are closed.