दिल्ली : NDA का सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान ने आज अपने ही गठबंधन की सरकार से सवाल पूछ डाला l चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी से आज पूछा की वह और देश की जनता यह जानना चाहती है की नोट बंदी से देश को क्या फ़ायदा हुआ l चिराग पासवान ने पूछा की प्रधानमंत्री बताय नोटबंदी क्यों की गई ? नोट बंदी से देश को क्या फ़ायदा हुआ और नोट बंदी क्यों आवश्यक था ?
वैसे यह सवाल हमेशा उठा रहा है की सरकार की तरफ से अभी तक आधिकारिक रूप से कभी नोटबंदी का हिसाब नहीं दिया गया और विपक्ष हमेशा इसे देश के लिए अभिशाप बताता रहा l परन्तु अब सर्कार के अन्दर से ही यह आवाज उठाना बहुत सारे सवाल खड़ा करता है और सरकार को संदेह मे खड़ा करता है l देखना है प्रधानमंत्री चिराग के इस सवाल का जवाब देंगे या मौन रहेंगे l
वैसे सूत्र यह बता रहे है की पासवान का यह सवाल सिर्फ आगामी चुनाव मे बिहार मे अधिक से आधिक सीट पाने के लिए ब्लैकमेल करना मात्र है l क्योंकि पासवान बिहार मे सीटो के बटवारा को ले के निश्चिन्त नहीं है और यह उनका यह सियासी दाव ही लगता है l
Comments are closed.