पटना : नितीश कुमार ने आज अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करते हुए सब को शपथ दिला दिया एवं सभी के विभागों का बटवारा भी कर दिया l आज राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने सभी 26 मंत्रियो को शपथ दिलाई l मंगल पाण्डेय ने लेट से शाम को 8.30 बजे शपथ ली क्यों की वो किसी काम से शिमला मे थे और वह से चार्टर्ड प्लेन से पटना आये l आज बीजेपी की तरफ से 12, जदयू की तरफ से 14 और लोजपा से 1 मंत्री ने शपथ ली l
आज के इस कार्यक्रम मे राजद और कांग्रेस शामिल नहीं हुए और आज के इस मंत्रिमंडल मे सामाजिक संतुलन पर जयादा धयान दिया गया है l नितीश मंत्रिमंडल मे बिजेंद्र प्रसाद सबसे ज्यादा उम्र के तो रना रंधीर सिंह सबसे कम उम्र के मंत्री बने l
मंत्रियों के नाम और उनके मंत्रालय :-
- नितीश कुमार- गृह, प्रशासन,निगरानी,कैबिनेट सचिवालय,सुचना जनसंपर्क, विधि l
- बिजेंद्र प्रसाद यादव- उर्जा,मद्य निषेध एवं उत्पाद l
- लालन सिंह- योजना एवं विकाश, जल संसाधन l
- श्रवणकुमार – संसदीय कार्य, ग्रामीण विकाश l
- जय कुमार सिंह- उद्योग, विज्ञानं एवं प्रदौगिकी l
- कृष्ण नंदन पासवान – शिक्षा l
- महेश्वर हजारी – भवन निर्माण l
- सैलेश कुमार – ग्रामीण कार्य l
- मंजू वर्मा – समाज कल्याण l
- संतोष निराला – परिवहन l
- फ़िरोज़ अहमद – अल्पसंख्यक कल्याण, गन्ना उद्योग l
- मदन सहनी – खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण l
- कपिलदेव कामत – पंचायती राज l
- दिनेश चन्द्र यादव – लघु सिचाई , आपदा प्रबंधन l
- रमेश ऋषिदेव – अनुशुचित जनजाति कल्याण l
बीजेपी कोटे के मन्त्रियों की सूची :-
- सुशील मोदी- उप-मुख्यमंत्री, वित, वाणिज्य कर,आईटी , वन एवं पर्यावरण l
- प्रेम कुमार – कृषि l
- नन्द किशोरे यादव- पथ-निर्माण l
- रामनारायण मंडल- राजस्वा एवं भूमि सुधर l
- प्रमोद कुमार- प्रयातान्ल
- मंगल पाण्डेय- स्वस्थ l
- विनोद नारायण झा- लोक स्वस्थ अभियांत्री l
- सुरेश शर्मा – नगर विकाश एवं आवास l
- विजय सिन्हा- श्रम संसाधन l
- रना रंधीर सिंह – सहकारिता l
- विनोद सिंह- खान एवं भूतत्व l
- कृष्ण कुमार ऋषि – कला संस्कृति एवं युवा l
- ब्रज किशोर विंड – अति पिछड़ा कल्याण l
लोजपा कोटा से मंत्री :-
पशुपति पारस :- पशु एवं मतस्य संसाधन l
Comments are closed.