एएफसी एशियाई कप में नई ड्रेस में नजर आएगी भारतीय फुटबॉल टीम

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम नए साल में एएफसी एशियाई कप से नई ड्रेस में उतरेगी। एएफसी कप महाद्वीपीय टूर्नमेंट 5 जनवरी से 1 फरवरी के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। एएफसी कप के लिए टीम की नई किट बुधवार को यहां पेश की गई।

भारतीय टीम के 7 खिलाड़ी सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिंगान, जेजे ललपेखलुआ, राउलिन बोर्गेस, शुभाशीष बोस और प्रीतम कोटाल पोशाक पहनकर रैंप पर भी चले। किट के प्रायोजक सिक्स5सिक्स ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के व्यवसायिक भागीदार फुटबॉल खेल विकास लिमिटेड (एफएसडीएल) के साथ पांच साल का एक करार किया है। वहीं पिछले प्रायोजक नाइकी के साथ करार इस साल समाप्त हो गया था।

Comments are closed.