इंदौर बैंक के सेवा निवृत्त अधिकारियों का यात्रा समूह

मैत्री की भावना के साथ प्रकृति और पर्यावरण का समर्पित है

इंदौर बैंक के सेवा निवृत्त अधिकारियों का यात्रा समूह

इंदौर । स्टेट बैंक का भले ही स्टेट बैंक आफ इंडिया में विलय हो गया हो, लेकिन अभी भी इसकी स्मृति को संजोये रखने के लिए इंदौर बैंक के 250 से अधिक सेवा निवृत्त अधिकारियों ने एक यात्रा समूह का गठन किया है जो परस्पर मेल-मिलाप और  मैत्री के वातावरण में प्रकृति और पर्यावरण से जुड कर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाने के उद्येश्य से विभिन्न स्थानों की यात्रा कर जन-जागरण अभियान चला रहा है।

यात्रा के संयोजक अशोक जैन ने बताया कि वर्षा़ ऋतु का स्वागत करते हुए यात्रा समूह ने माण्डव की यात्रा आयोजित कर वहां पर्यावरण के प्रति जन-जागरण संचारित करते हुए माण्डव के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्मृति स्वरूप पौधा रोपण भी किया । इस दौरान समूह ने माण्डव में विभिन्न स्थानों से आए पर्यटकों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी तथा पर्यटन स्थल को साफ -स्वच्छ रखने के महत्व को भी समझाया तथा स्वयं सफाई कर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को प्रचारित प्रसारित करने का काम किया। इस अवसर पर यात्रा समूह के वरिष्ठ आयुवर्ग के अधिकारियों ने विभिन्न संस्कृतिक तथा खेलकूद कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया ।

Comments are closed.