17, दिसम्बर,भोपाल l अपने शपथ लेने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पहले दिन किसानों से किया वादा पूरा करते हुए उनका २ लाख तक का वर्तमान क़र्ज़ माफ़ करने का आदेश जरी कर दिया है l यह भी वादा के विरुद्ध है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण क़र्ज़ माफ़ी का वादा किया था जो अब 2 लाख तक सिमित कर दिया गया है l
अपने पहले प्रेस कॉंन्फ्रेंस मे ही कमलनाथ जी ने एक विवादित बयान देते हुए कहा की वो बिहार और यूपी के लोगो को प्रदेश मे नौकरी पर लगाम लगायेंगे l मुख्यमंत्री ने आज एक फैसला लिया जिस मे उन्होंने कहा की प्रदेश मे लगने वाले उद्योगों को तभी सब्सिडी मिलेगी जब वह प्रदेश के 70 प्रतिशत लोगों को रोजगार देगी l इसी के साथ उन्होंने यूपी , बिहार का नाम लेते हुए कहा की इन प्रदेशों के लोगो को जो लाभ मिलता था अब नहीं मिलेगा और सभी उद्योगों को प्रदेश के लोगों को रोजगार देना होगा l
अपने पहले दिन ही कमलनाथ ने यह भेदभाव से भरा हुआ बयान दिया जिस का दूर तक राजनितिक फ़ायदा बीजेपी उठा सकती है और यह प्रदेश मे भेदभाव वाली निति का शुरुआत भी माना जा सकता है l खुद यूपी मे जन्में और इतने अनुभवी कमलनाथ से अपने कार्यकाल के पहले दिन ही ऐसी घोषणा या सोच की उम्मीद नहीं थी l
Comments are closed.