इंदौर। विधानसभा चुनाव में तो कमलनाथ के बेटे की लांचिंग नहीं हो पाई, लेकिन लोकसभा चुनाव में तय माना जा रहा है कि नकुल नाथ कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। कमलनाथ मुख्यमंत्री बन चुके हैं और नियम है कि छह महीने में विधानसभा चुनाव जीतना है। अभी प्रदेश में २९ में से मात्र तीन लोकसभा सीट कांग्रेस के पास हैं जिनमें गुना, छिंदवाड़ा और झाबुआ शामिल है। कमलनाथ को सांसद पद से इस्तीफा देना होगा।
चूंकि अप्रैल में लोकसभा चुनाव है, इसलिए यहां से नया उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। कमलनाथ छिंदवाड़ा से ही विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं क्योंकि यहां पर आठ विधायक जीते हैं। इनमें से ही कोई इस्तीफा देगा और नाथ मैदान में उतरेंगे। लोकसभा औ यहां का उपचुनाव भी साथ में हो सकता है। अभी जो खबरें आ रही हैं उसमें नकुल नाथ का नाम छिंदवाड़ा के लिए सबसे ऊपर है।
Comments are closed.