रियल मेड्रिड ने रायो वालेकानो को 1-0 से हराया

मेड्रिड। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने सैंटियागो बर्नबू स्टेडियम में खेले गए लीग के 16वें दौर के मैच में रायो वालेकानो को 1-0 से हराया। इस मैच का एकमात्र गोल 13वें मिनट में स्ट्राइकर करीम बेंजीमा ने दागा। इस सीजन बेंजीमा का यह केवल दूसरा गोल है। रियल ने मैच की शुरुआत दमदार की और पहले 15 मिनट के अंदर की बढ़त बना ली।

एक गोल से आगे हाने के बावजूद पहले हाफ में मेजबान टीम ने अपना अटैकिंग खेल जारी रखा। फारवर्ड खिलाड़ी लुकस वाजक्वेज ने गोल करने का अच्छा प्रयास लेकिन वह मेहमान टीम के गोलकीपर को भेद नहीं पाए। पहले हाफ की समाप्ती से पहले जर्मन मिडफील्डर टॉनी क्रूस ने भी गोल की ओर शॉट लिया। हालांकि, गेंद पोस्ट पर लगकर बाहर चली गई।

दूसरे हाफ में वालेकानो ने बेहतर खेल दिखाया। एमिलियानो वेलाक्वेज को गोल करने का शानदार मौका मिला लेकिन वह अपनी टीम को बराबरी नहीं दिला पाए। इस जीत के बाद खराब फार्म से जूझ रही रियल 23 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। चौथे स्थान पर मौजूद सेविला के 28 अंक हैं लेकिन उसने केवल 15 मैच खेले हैं। दूसरी आरे, वालेकानो 10 अंकों के साथ 19वें पायदान पर काबिज है।

Comments are closed.