गाले/श्रीलंका : तीन दिनों का खेल खत्म होने पर भारत और श्रीलंका मैच में भारत का पलड़ा भारी होते दिख रहा है l परेरा की 92 रनों की पारी के बाद कल श्रीलंका 278 रन बनाकर आलआउट हो गई l परेरा का सतक नहीं हुआ और वो नाबाद रहे l भारत की तरफ से शमी 2, उमेश 1, अश्विन 1, हार्दिक 1, और रविन्द्र ने 3 विकेट लिए l
भारत अभी 498 रनों की लीड के साथ मैच मे अपना दबाव बनाये हुए है l भारत की दूसरी पारी में अभी 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बने है l कल धवन 14, मुकुल 81, पुजारा 15, और विराट 76 रन बनाकर नवाद है l आभू भारत के 7 विकेट सुरक्षित है l कल मैच के अंतिम बल पर मुकुल आउट हो गए l श्रीलंका की तरफ से गुनातिलाके, परेरा और कुमार को 1-1 विकेट मिला l
Comments are closed.