ग्वालियर। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ग्वालियर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार जयभान सिंह पवैया ने गुरुवार की सायं अपने सरकारी निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक लेकर उन्हें अगले पांच साल तक इस क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा किए गए वायदों पर नजर रखने के लिए कहा। वही यह भी कहा कि एक विश्वस्तरीय एनजीओ ने एस्ट्रोसिटी एक्ट को लेकर आमजन को भड़काने का काम किया, जिससे भाजपा के खिलाफ हवा बनी।वहीं कांग्रेस ने बसपा के प्रत्याशी उतरवाकर उन्हें खरीद लिया, जिससे भाजपा का परंपरागत वोट बैंक प्रभावित हुआ। एक बड़े कांग्रेस नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने जमकर पैसा बहाया।इन बातों को हम भांप नहीं पाए और यही हार का कारण बनी।
श्री पवैया ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव पूर्व महिलाओं को 2500 रुपए पेंशन जेसी मिल के श्रमिकों को 7 हजार रुपए पेंशन और बेरोजगारों को 10 हजार रुपए देने की बात कही थी अब कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर यह पता करना होगा कि यह सुविधाएं उन्हें मिल रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे भी पांच साल तक किसी न किसी कारण चैन से बैठने नहीं दिया गया, मेरा घर तक घेरा गया।इसलिए अब बारी अपने कार्यकर्ताआओं की है,जो उपनगर ग्वालियर की समस्याओं पर निगरानी रखें और कांग्रेस द्वारा की गई घोषणाओं पर नजर रखें।यह देखें कि उनके वायदे पूरे हो रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि कोई परिणाम अंतिम नहीं होता। मैंने पहले भी कई चुनाव लड़े हैं जो जीते और हारे हैं।अब हमें चौकीदार की भूमिका में रहना होगा।
उन्होंने वहां पहुंचे पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मैं भीतरघात के मामले में किसी नेता पर टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन यह बात सही है कि कुछ बड़े नेताओं और शासकीय पदों पर बैठे लोगों ने भाजपा के लिए काम नहीं किया। लेकिन पार्टी के उचित फोरम पर यह बात जरूर रखूंगा।उन्होंने जनता द्वारा उन्हें दिए गए मत के लिए आभार भी माना।
Comments are closed.