व्यक्ति ने सबरीमला मुद्दे पर नहीं, अवसाद की वजह से लगाई आग: केरल पुलिस – पुलिस ने कहा- व्यक्ति ने दम टूटने से पहले मजिस्ट्रेट के सामने ‎दिया बयान

तिरुअनंतपुरम। केरल राज्य सचिवालय के समक्ष भाजपा के प्रदर्शन स्थल के पास गुरुवार को 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। भाजपा ने दावा किया कि पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल सरकार की सबरीमला मंदिर के आसपास लागू निषेधाज्ञा पर अड़े रहने के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए व्यक्ति ने आग लगाई। वहीं केरल पुलिस ने कहा कि व्यक्ति ने सबरीमला मुद्दे की वजह से नहीं, बल्कि अवसाद की वजह से आग लगाई।

पुलिस ने कहा कि व्यक्ति ने दम टूटने से पहले मजिस्ट्रेट के समक्ष कहा कि उसने अवसाद की वजह से खुद को आग लगाई है। उसने बताया कि मुत्तदा के रहने वाले वेणुगोपाल नैयर 90 फीसदी तक जल गया था और उनकी मौत सरकारी चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में हो गई। पुलिस ने बताया कि नैयर ने राज्य सचिवालय के निकट वाले प्रदर्शन स्थल पर तड़के खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और एक तंबू में घुसने का प्रयास किया। उस तंबू में भाजपा के वरिष्ठ नेता सीके पद्मनाभन सबरीमला मंदिर के आसपास लागू निषेधाज्ञा हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं।

Comments are closed.