बंदे मातरम् का महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी का विरोध l

मुंबई: मद्रास हाईकोर्ट के आदेश की सभी के लिए राष्ट्रगीत जरुरी किया था l इस फैसले को आधार बताते हुए बीजेपी के विधायक ने आज विधानसभा मे महाराष्ट्र मे भी राष्ट्रगीत को अनिवार्य करने की मांग की l इस मांग का विरोध SP और AIMIM के नेता ने इसका विरोध शुरु कर दिया l जिसके बाद दोनों दलों के विधायक आमने सामने आ गए l आप को बता दे की AIMIM के संस्थापक असदुद्दीन ओवैसी भी भारत माता की जय बोलने से इंकार करते रहे है l शिव सेना ने बीजेपी का साथ देते हुए कह की हम मुख्यमंत्री से राष्ट्रगीत को पुरे प्रदेश मे लागु करने का आग्रह करेंगे l   
AIMIM के विधायक वारिस पठान ने कहा की में बंदे मातरम् नहीं गाऊंगा चाहे मेरे कनपटी पर कोई पिस्टल भी क्यों न रख दे l कोई भी हम पर अपनी विचारधारा नहीं थोप सकता और मेरा धर्म इस्लाम और कानून इसे गाने की इज्जाजत नहीं देता l हम हर जगह इसका विरोध करेंगे l वही सपा नेता विधायक अबू आजमी ने कहा की आरएसएस के इसारे पर बीजेपी देश को बाटने मे लगी है l उन्होने कहा – में राष्ट्रगीत नहीं गा सकता चाहे तो मुझे देश से बाहर ही क्यों न निकल दिया जाए l इसको गाना मेरे धर्म के खिलाफ है और कोई भी मुस्लमान इसको कभी नहीं गायेगा l 
 

Comments are closed.