BCCI ने विराट को इस्तीफा देने को कहा !

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड का हमेशा ही खिलाडियो से कुछ न कुछ विवाद होता रहा है l इस कड़ी में एक और नाम विराट कोहली का जुड़ ने जा रहा है l  एक अंग्रजी पेपर मे छापी रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ONGC के मेनेजर पद से इस्तीफा देने को कहा है l वैसे दिल्ली के बहुत से खिलाडियों को ONGC ने मानद पदों पर जगह दे रखी है l इसमे गौतम गंभीर, सहवाग, इशानत शर्मा भी शामिल है l 

सुप्रीमकोर्ट द्वारा गठित कमिटी ने बोर्ड को साफ कर दिया है की कोई भी खिलाडी किसी सरकारी या पब्लिक सेक्टर कंपनी के पद नहीं ले सकता क्योकि इससे हितों के टकराव का मामला सामने आ सकता है l विराट कोहली ने कई बार लोकल टूर्नामेंट मे ONGC का प्रतिनिधित्व किया है l बोर्ड ने करीब 100 क्रिकेटर को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की सब को इस बात का ख्याल रखना होगा l इस मुद्दे पर नई दिल्ली मे होने वाली BCCI की AGM मे विचार किया जायेगा और यह संभवत सबसे विवादित मुद्दा होगा l 

 

 

Comments are closed.