भोपाल। मध्यप्रदेश की चौदहवी विधानसभा का आज गुरुवार को विघटन (भंग) हो जाएगा। इसके साथ ही 15वीं विधानसभा के गठन के लिए अधिसूचना जारी होगी। इसके लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को विजयी उम्मीदवारों की सूची सौंपी जाएगी। राज्यपाल के हस्ताक्षर होने के बाद राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी। इसके पहले चुनाव आयोग के प्रधान सचिव अनुज जयपुरियार के प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर होंगे, जिसके लिए वे गुरुवार को भोपाल आएंगे।
भोपाल (भोपाल)। मध्यप्रदेश की चौदहवी विधानसभा का आज गुरुवार को विघटन (भंग) हो जाएगा। इसके साथ ही 15वीं विधानसभा के गठन के लिए अधिसूचना जारी होगी। इसके लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को विजयी उम्मीदवारों की सूची सौंपी जाएगी। राज्यपाल के हस्ताक्षर होने के बाद राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की जाएगी। इसके पहले चुनाव आयोग के प्रधान सचिव अनुज जयपुरियार के प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर होंगे, जिसके लिए वे गुरुवार को भोपाल आएंगे।
गुरुवार को चुनाव आयोग के प्रधान सचिव अनुज जयपुरियार भोपाल आकर प्रमाण-पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद सूची राज्यपाल को सौंपी जाएगी। उनका अनुमोदन लेकर राजपत्र में प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही 15वीं विधानसभा का गठन हो जाएगा। इसके पहले संसदीय कार्य विभाग 14वीं विधानसभा के विघटन की अधिसूचना जारी होगी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम पड़ाव में पहुंच गई है। अब अधिसूचना जारी होना बाकी रह गया। इसके लिए जिलों में उम्मीदवारों को जो प्रमाण-पत्र दिए गए हैं, उनका मिलान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में किया जा रहा है।
Comments are closed.