मीटू की भेंट चढ़े साजिद एक साल के लिए सस्पेंड

बॉलीवुड में तेजी से चले मीटू कैंपेन की जद में आए फिल्मनिर्माता साजिद खान को अब अपनी करनी का भुगतान भुगतना पड़ रहा है। दरअसल साजिद पर अनेक महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनकी बहन फरहा ने भी कहा था कि यदि साजिद ने ऐसा कुछ किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए।

दरअसल फरहा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘यह परिवार के लिए आहत करने जैसा समय है। … यदि मेरे भाई ने ऐसा बर्ताव किया है तो उसे इसका बहुत खामियाजा भुगतना पड़ेगा! मैं किसी भी तरह से इस बर्ताव का समर्थन नहीं करती हूं और आहत महिलाओं की एकजुटता में उनके साथ हूं।’ अब खबर यह है कि साजिद पर इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने एक साल के ससपेंड की सजा दी है।

जैसा कि बताया जा चुका है कि साजिद पर पहले एक महिला पत्रकार ने आरोप लगाए, उसके बाद अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, रशेल वाइट, सिमरन सूरी आदि ने भी आरोपों की बौछार कर दी थी। इन आरोपों पर गंभीरता दिखाते हुए ही आईएफटीडीए ने साजिद को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है।

Comments are closed.