मुंबई। महिंद्रा समूह की इकाई महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड और भारत के सबसे विशाल इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्लीट ऑपरेटर-स्मार्टई ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के अनुसार स्मार्टई मार्च 2019 तक दिल्ली-एनसीआर में शुरूआती तौर पर 1,000 महिंद्रा ट्रियो और ट्रियो यारी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को पेश करेगा। कंपनी 2020 तक देश भर में कुल 10,000 महिंद्रा इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर इस्तेमाल करने की भी योजना बना रही है। एमओयू पर महिंद्रा इलेक्ट्रिक के सीईओ महेश बाबू और स्मार्टई के सह-संस्थापक व सीईओ गोल्डी श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए।
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में इन दो प्रमुख कंपनियों का एकसाथ आना न केवल एनसीआर क्षेत्र के लिए बल्कि देश भर के प्रमुख शहरों के लिए सुविधाजनक, सस्ती और शून्य-उत्सर्जन लास्ट मील कनेक्टिविटी लाना संभव करेगा। यह साझेदारी भारत की बढ़ती जरूरतों के अनुरूप स्वच्छ, साझा और सार्वजनिक रूप समाधान प्रस्तुत करने के लिए कंपनियों के बीच सहयोग की एक बेहतरीन मिसाल है। इसका उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपनाने की गति और भावना में तेजी से सुधार करना है।
इस अवसर महेश बाबू ने कहा, “विद्युत गतिशीलता में अगुवा होने नाते हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में तेजी लाना चाहते हैं और इस लिहाज से स्मार्टई के साथ मिल कर काम करते हुए हमें प्रसन्नता है। तिपहिया की हमारी ट्रिओ रेंज फस्र्ट एंड लास्ट मील कनेक्टिविटी की मांग को ध्यान में रखते हुए शहरी भारत में सफर के तरीके को बदल देगी। स्मार्टई जैसे साझेदारों के साथ यह जुड़ाव ईवी को अपनाने की दर को बढ़ाएगा और हमारे शहरों को अधिक पर्यावरण अनुकूल होने में सक्षम करेगा।’
गोल्डी श्रीवास्तव ने कहा, “हम महिंद्रा इलेक्ट्रिक के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्साहित हैं, ताकि लास्ट मील ट्रेवल हर किसी के लिए सुविधाजनक, सुरक्षित, किफायती और पर्यावरण अनुकूल हो सके। हम शून्य-उत्सर्जन, लागत प्रभावी और आरामदायक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की महिंद्रा ट्रिओ रेंज की ओर शिफ्टिंग को लेकर उत्साहित हैं।’
Comments are closed.