बंदूकधारी ने कैथेड्रल चर्च में की फायरिंग, 5 श्रद्धालुओं ने तोड़ा दम

साओ पाउलो। फुटबॉल के जाने जाना वाले ब्राजील के कैंपीनास शहर के एक कैथेड्रल चर्च में एक बंदूकधारी ने मंगलवार को अधाधुंध गोलीबारी की जिसके चलते कम से कम 5 श्रद्धालु मारे गए। बाद में हमलावर ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी ने कैथेड्रल के भीतर एक रिवॉल्वर और .38 बोर की एक पिस्तौल से गोलियां चलाईं जिसमें कई लोग जख्मी हुए।

ब्राजील के कैंपीनास शहर के एक कैथेड्रल में एक बंदूकधारी की ओर से मंगलवार को की गई गोलीबारी में कम से कम 5 श्रद्धालु मारे गए। बाद में हमलावर ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी ने कैथेड्रल के भीतर एक रिवॉल्वर और .38 बोर की एक पिस्तौल से गोलियां चलाईं जिसमें कई लोग जख्मी हुए। गोलीबारी का मकसद और बंदूकधारी की पहचान का अभी पता नहीं चल सका है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, एक अज्ञात शख्स ने चर्च में प्रवेश किया और कई लोगों पर गोलियां चला दीं। अभी हमारे पास जो सूचना है, उसके मुताबिक 6 लोगों की मौत हुई है और 3 घायल हुए हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि मरने वाले 6 लोगों में हमलावर को भी गिना गया है या नहीं।

Comments are closed.