पनामा लीक मामला : बडे बेआबरू होकर नवाज़ ने इस्तीफा दिया

नई दिल्ली : पनामा लीक मामले मे आखिरकार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा l आज सुप्रीम कोर्ट ने नवाज़ की दोषी करार दिया l इस पूरे मामले मे नवाज़ की बेटी मरिया को भी दोशी माना जा रहा है l उन पर आरोप है की उनकी बेटी ने कोर्ट मे गलत कागजात पेश किया जो नवाज़ के लिए और मुसीबत बन गया और आज वो फिर पाकिस्तान की गलियों से बेआबरू हो कर निकाल दिए गए l नवाज़ के भाई होंगे अगले प्रधानमंत्री l 

नवाज़ पाकिस्तान का तीन बार प्रधानमंत्री रहे है l यह उन की तीसरी पारी थी और वो कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए l हर बार उन को बेआबरू हो कर ही सत्ता से जाना पड़ा l पहली बार राष्ट्रपति ने उनको बर्खास्त कर दिया तो दूसरी बार सेना ने उन को सत्ता से हटा दिया और उस बार तो उनको देश निकला कर दिया गया था और उनको हटा कर ही परवेज़ मुसरफ सता पर काबिज हुए l अब तीसरी बार भ्रस्ट्राचार के आरोप मे न्यायपालिका द्वरा सत्ता से बाहर किये गए l देश की तीन ताकत ने उनको हमेशा सत्ता से बाहर किया है l

1949 में पाकिस्तान के लाहौर के उद्योगपति परिवार मे जन्म हुआ l परन्तु उनका हमेशा रुझान राजनीती मे रहा और जियाउल हक के समय वो वित मंत्री रहे और फिर पंजाब के मुख्यमंत्री बने l 1990 मे वो पाकिस्तान के पहली बार प्रधानमंत्री बने l परन्तु नवाज़ जाते जाते अपने भाई को अपना पद सौप गये है l इसका मतलब यह है की सत्ता नवाज़ के पास ही रहेगा l 

 

 

Comments are closed.