यह तो सभी जान चुके हैं कि मलाइका अरोड़ा अब अर्जुन कपूर के साथ कुछ ज्यादा ही समय गुजार रही हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन के दौरान भी इन दोनों ने एक साथ खूब मस्ती की। यही नहीं बल्कि रिसेप्शन के दौरान ‘दिल से’ के गाने पर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने जमकर डांस कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। इस डांस का अब एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख भी डांस करते दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि शादी के बाद दीपवीर ने दो रिसेप्शन पार्टियां दीं थीं, इनमें से मुंबई वाली पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग पहुंचे थे। इस पार्टी के दौरान शाहरुख, अमिताभ, कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स ने दीपिका और रणवीर को बधाइयां दीं और खूब झूमे। इसी दौरान का एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख, मलाइका अरोड़ा के साथ अर्जुन कपूर ‘दिल से’ के ‘छैयां छैंया’ गाने पर डांस करते दिखे हैं।
Comments are closed.