न्यूयॉर्क। गूगल का एक सॉफ़्टवेयर इंजीनियर इसके न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में मृत पाया गया है। स्कॉट क्रुल्शिक नाम के इस इंजीनियर की उम्र महज़ 22 साल थी। स्कॉट को कंपीन के चौकीदार ने छठे फ्लोर पर उसके डेस्क पर अचेत अवस्था में पाया। उसके ऊपर सीपीआर करके उस सचेत अवस्था में लाने की कोशिश की गई लेकिन ये प्रयास असफल रहा जिसके बाद उस मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया की मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया, वहीं शुरुआती जांच में पुलिस को किसी अपराध की आशंका नहीं है। मृतक का किसी लंबी बीमारी का भी इतिहास नहीं रहा और ना ही किसी से बैर की जानकारी सामने आई है। शहर चिकित्सा परीक्षक का ऑफ़िस मौत का आधिकारिक कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम करेगा।
Comments are closed.