दंतेवाड़ा। बस्तर में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में पांच लाख रुपए के इनामी नक्सली को मार गिराया। मारे गए नक्सली की पहचान वीजेन्द्र के रूप में हुई है। यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और सुकमा की सीमा पर हुई। पहले नक्सली की पहचान सूमड़ा के नाम से हुई थी। बाद में दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि मारे गए नक्सली का नाम वीजेन्द्र है, जिसके सर पर पांच लाख रुपये का इनाम था।
उधर दूसरी तरफ नारायणपुर जिले के बेनूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी। थाने से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर गुस्र्वार की रात नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। नक्सली ग्रामीण के घर पर पहुंचे और उस पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया। इसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।
Comments are closed.