भुवनेश्वर। पाकिस्तान की हॉकी टीम को विश्व कप के पूल-डी के अपने आखिरी लीग मैच से पहले करारा झटका लगा है। पाक के अम्माद को निलंबित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने अम्माद को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है। अम्माद अब नीदरलैंड के खिलाफ टीम के पूल-डी के अंतिम मैच में नहीं खेल पाएंगे।
एफआईएच के अनुसार, ‘मलयेशिया और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के 40वें मिनट के बाद एफआईएच के तकनीकी प्रतिनिधिमण्डल ने बट को एक मैच के निलंबित कर दिया।’ वहीं दूसरी ओर पाक टीम ने इस फैसले पर विरोध जताया है। एक बयान में पाक टीम ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है।
अम्माद के अलावा पाक टीम को एक और बड़ा झटका लगा है और मोहम्मद रिजवान सीनियर को अंगुली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नमेंट से बाहर कर दिया गया है। वहीं पाकिस्तान हॉकी टीम के मैनेजर हसन सरदार ने अम्माद के फैसले के बारे में कहा, ‘जब आप विडियो को देखेंगे, तो मुझे नहीं लगा कि अम्माद गलत तरीके से मलयेशियाई खिलाड़ी से टकराए। तब न कार्ड दिया गया और न ही पेनल्टी कॉर्नर दिया गया। इसलिए, यह बाद में सोचने जैसी बात है।’
पाकिस्तान का अब 9 दिसंबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला होना है।
Comments are closed.