भोपाल। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव मतदान के बाद पूर्वानुमान जो सामने आ रहे हैं उनमें कांग्रेस को अच्छी बढ़त देखी जा रही है, जबकि भाजपा को खासा नुक्सान होता हुआ दिखाई दे रहा है। पूर्वानुमान 2018 में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी सरकार बनती दिख रही है और कौन बुरी तरह हार रहा है यह देखना बेहद दिलचस्प हो गया है। भोपाल(ईएमएस)। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव मतदान के बाद पूर्वानुमान जो सामने आ रहे हैं उनमें कांग्रेस को अच्छी बढ़त देखी जा रही है, जबकि भाजपा को खासा नुक्सान होता हुआ दिखाई दे रहा है।
पूर्वानुमान 2018 में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में किसकी सरकार बनती दिख रही है और कौन बुरी तरह हार रहा है यह देखना बेहद दिलचस्प हो गया है। इन पांच राज्यों में कौन बाजी मारेगा और किसे हार का मुंह देखना पड़ सकता है। इसे यहां एग्जिट पोल के नतीजों के जरिए देखा जा सकता है। मध्यप्रदेश में मौजूदा स्थिति की बात करें तो भाजपा के पास 165 सीटें हैं जबकि कांग्रेस 58 सीटों पर और अन्य के पास में 7 सीटें हैं। पूर्वानुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में जो तस्वीर बनती दिख रही है वो कुछ इस तरह है- सर्वे एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्यइंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया 102-120 104-122 4-11एबीपी-सीएसडीएस 94 126 00टाइम्स नाउ-सीएनएक्स 126 89 15रिपब्लिक- सी वोटर 90-106 110-126 6-22
छत्तीसगढ़ की मौजूदा स्थिति में भाजपा के पास 49 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास 39और अन्य 2 सीटों पर काबिज रहे हैं। छत्तीसगढ़ में बन सकते हैं कुछ यूं हालात सर्वे एजेंसी भाजपा कांग्रेस जेसीसी-बसपा अन्यटाइम्स नाउ-सीएनएक्स 46 35 7 2न्यूज 24-पेस मीडिया 38 48 04 02
राजस्थान में जो पूर्वानुमान प्राप्त हुआ है उसके मुताबिक कांग्रेस को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। जबकि मौजूदा स्थिति में भाजपा के पास 163 सीटें हैं, कांग्रेस के पास 21 सीटें हैं और अन्य 16 सीटों पर काबिज हैं। सर्वे एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्यइंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 63 130 07
तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस की स्थिति भाजपा से बेहतर बताई जा रही है। इस प्रकार सभी राज्यों में भाजपा को नुक्सान और कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है।
Comments are closed.