केंद्र सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, JDU होगी सरकार में शामिल l

नई दिल्ली :बिहार में हुए राजनैतिक उठापटक के बाद अब केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाये तेज़ हो गई है l अनुमान है संसद के मानसून सत्र के बाद कभी भी हो सकता है l परन्तु इसपर अभी से चर्चा शुरु हो गई है l एल नया समीकरण जो आज सामने आया वो यह था की अब नितीश की पार्टी भी सरकार मे शामिल होगी l इस के तहत चर्चा है की  नितीश की पार्टी को 2 सीट मिल सकती है वही शिवसेना को भी एक सीट मिलने का अनुमान है l 
अरुण जेटली ने इस संभावना को आत और यह कहते हुए पक्का कर दिया की JDU को सरकार मे शामिल किया जा सकता है l वही मानसून सत्र के बाद करीब 6 राज्यों के राज्यपाल को बदला जा सकता है और जहां राज्यपाल नहीं है वहां नए राज्यपाल की नियुक्ति भी की जानी है l अब बीजेपी किसको अपना राज्यपाल बनाती है यह भी देखने लायक होगा l 
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के साथ-साथ कुछ मंत्रियो को छुट्टी भी हो सकती है और कुछ मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते है l  
वही NDA का नया सदस्य JDU को एक कैबिनेट तो एक राज्यमंत्री पद मिल सकता है l अनुमान है की नाराज शरद यादव को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है , वो इसके पहले बाजपाई सरकार मे भी मंत्री रह चुके है l अभी बहुत से विभागों को कार्यवाहक मंत्री चला रहे है l वहीं पर नए मंत्रियो की नियुक्ति भी करनी है ताकि काम सुचारू रूप से चल सके l परन्तु इसके लिए हमे कुछ वक़्त और इंतज़ार करना होगा l  

Comments are closed.