इन्दौर। विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत इन्दौर जिले में कुल मतदाता 2480065 में से कुल 1787123 मतदाताओं ने मत देकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान 72.05 प्रतिशत रहा, जो विगत विधानसभा निर्वाचन 2013 में 70.61 प्रतिशत था। विधानसभा निर्वाचन 2013 में कुल मतदान केन्द्र की संख्या 2279 थी, जबकि इस विधानसभा निर्वाचन में मतदान केन्द्र की संख्या 3116 रही है।
इन्दौर (ईएमएस)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत इन्दौर जिले में कुल मतदाता 2480065 में से कुल 1787123 मतदाताओं ने मत देकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान 72.05 प्रतिशत रहा, जो विगत विधानसभा निर्वाचन 2013 में 70.61 प्रतिशत था। विधानसभा निर्वाचन 2013 में कुल मतदान केन्द्र की संख्या 2279 थी, जबकि इस विधानसभा निर्वाचन में मतदान केन्द्र की संख्या 3116 रही है। जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री नेता मीना ने बताया कि इस वर्ष महिला मतदाताओं का प्रतिशत 70.12 % रहा, जहां विगम निर्वाचन में 68.42 प्रतिशत था, जिससे कुल 1.70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
पिछले विधानसभा में बहिष्कृत मतदान केन्द्र देवराखेड़ी (203 विधानसभा – देपालपुर) में इस वर्ष 86.67 प्रतिशत मतदान हुआ एवं इस विधानसभा निर्वाचन में कोई भी मतदान केन्द्र बहिष्कृत नहीं हुआ। इस वर्ष कुल 106 मतदान केन्द्र में 90 प्रतिशत के ऊपर मतदान हुआ है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं पोस्टल बैलेट प्रभारी कैलाश वानखेड़े ने बताया कि इस वर्ष कुल डाक मतपत्र 16344 जारी किये गये, जिसमें 15203 डाक मत प्राप्त हुए एवं ईटीपीबीएस के द्वारा 1498 डाक मतपत्र जारी किये गये, जिसमें से कुल 108 मतपत्र प्राप्त हुए है। 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे तक शेष डाक मतपत्र प्राप्त होते रहेंगे। इसके उपरांत अंतिम मतदान प्रतिशत उपलब्ध होगा।
:: विधानसभा चुनाव 2013 व 2018 की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट :: ——————————————————————————————————————————————————————————-निर्वाचन वर्ष मतदाता मतदान किया प्रतिशत ——————————————————————————————————————————————————— पुरूष महिला अन्य कुल पुरूष महिला अन्य कुल पुरूष महिला अन्य कुल ——————————————————————————————————————————————————————————-2013 1134292 1031136 – 2165428 823569 705532 – 1529101 72.61 68.42 – 70.612018 1278548 1201326 191 2480065 944333 842467 41 *1787123 73.85 70.12 21.46 72.05 ——————————————————————————————————————————————————————————-*
कुल मतदाताओं में डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस से प्राप्त मत भी शामिल है। (1771812+108+15203=1787123)
:: विधानसभा निर्वाचन 2018 में प्रादेशिक तुलनात्मक विवरण :: – प्रदेश की अधिकतम वोट काउंट वाली प्रथम 10 विधानसभाओं में इन्दौर जिले की चार विधानसभा है, जिसमें 208 इन्दौर-5 प्रथम, 20 इन्दौर-1 द्वितीय, 205 इन्दौर-2 एवं 210 राऊ चतुर्थ स्थान पर है। – प्रदेश की अधिकतम महिला वोट काउंट में इन्दौर जिले की 208 इन्दौर-5 प्रथम, 204 इन्दौर-1 द्वितीय, 205 इन्दौर-2 तृतीय एवं 210 राऊ चतुर्थ स्थान पर है। – प्रदेश की अधिकतम पुरूष वोट काउंट में इन्दौर जिले की 208 इन्दौर-5 प्रथम, 204 इन्दौर-1 द्वितीय, 205 इन्दौर-2 तृतीय एवं 210 राऊ चतुर्थ स्थान पर है। – थर्ड जेंडर मतदान में इन्दौर की विधानसभा 206 इन्दौर-3 का प्रदेश में द्वितीय स्थान है। – अधिकतम वोट (1787123) करने के साथ इन्दौर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। – महिला मतदाता (842467) में इन्दौर जिला प्रथम स्थान पर है। – पुरूष मतदाता (944333) में इन्दौर जिला प्रथम स्थान पर है। – थर्ड जेंडर मतदान (41) में इन्दौर जिला प्रथम स्थान पर है।
Comments are closed.