मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर कमाई की कई रिकॉर्ड बनाने वाली अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 ना सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के 7 दिनों के अंदर ही फिल्म ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। इस बात की जानकारी देते हुए फिल्म के निर्माता करण जौहर ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने 500 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। ट्वीट करते हुए करण ने लिखा कि, क्रिएटिंग हिस्ट्री, 2.0 लगातार मेगा ब्लॉक बस्टर की ओर कदम बढ़ा रही है और वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है। दूसरी ओर यदि फिल्म के हिंदी वर्जन की बात की जाए, तो इसमें भी फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अभी तक हिंदी भाषा में लगभग 132 करोड रुपए की कमाई कर ली है।
रिलीज के सातवें दिन ही फिल्म ने करीब 9.50 करोड़ की कमाई की है। बुधवार की कमाई मिलाकर फिल्म ने अभी तक कोई 132 करोड रुपए की शानदार कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 20.25 करोड रुपए कमाए थे, जिसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में कुछ गिरावट दर्ज की गई थी और फिल्म ने कुल 18 करोड रुपए की कमाई की थी। जिसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने कमाई में बढ़त हासिल करते हुए 25 करोड रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई करते हुए 34 करोड रुपए कमा लिए। जिसके बाद सोमवार और मंगलवार को भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है।
सोमवार, मंगलवार, बुधवार को फिल्म ने क्रमशः 13.75 करोड़, 11.50 करोड़ और 9.5 करोड रुपए की कमाई की है। जिसके हिसाब से यदि शुरूआती 7 दिनों की कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने अभी तक लगभग 132 करोड रुपए कमा लिए हैं। जानकारी देते हुए निर्माताओं ने बताया कि 2.0 को चीन में 56,000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा। एक बयान में लायका प्रोडक्शन ने शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म के रिलीज होने की खबर की पुष्टि की है। 56,000 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली यह फिल्म कम से कम 47,000 स्क्रीन्स पर 3 डी प्रारूप में दिखाई जाएगी।
Comments are closed.