मुंबई। शिवानी दांडेकर इन दिनों अभिनेता फरहान अख्तर को डेट करने की वजह से सुर्खियों में है। परंतु वह इस बात को लेकर चिंतित नहीं है। पब्लिक के नजरिए से निजी जीवन के प्रभावित होने के प्रश्न पर शिवानी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे लेते हैं। कुछ ऐसे लोग हैं जो इससे बहुत प्रभावित होते हैं और कुछ ऐसे जो परवाह नहीं करते।
शिवानी ने कहा कि उन्हें लगता है कि जब आप सार्वजनिक स्थान पर काम कर रहे हैं, तो समझ का एक स्तर होना जरूरी है, क्योंकि आपको दुनिया देख रही है। आपको इससे डील करना पड़ता है और यह हमेशा आसान नहीं होता। बता दे कि संगीत के अलावा शिवानी ने नाम शबाना, नूर और भावेश जोशी सुपरहीरो जैसी फिल्मों में बतौर कलाकार अपनी जगह बनाई है।
Comments are closed.