मैनचेस्टर। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर सार्जियो मैनचैस्टर स्थित दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची और महंगी इमारत में तकरीबन 28 करोड़ रुपए अदा कर एक घर खरीदेंगे। माना जा रहा है कि 30 साल के सार्जियो मॉडल जो क्रिस्टोफोली के साथ इस घर में रहेंगे। मैनचैस्टर युनाइटेड के लिए 150 से ज्यादा गोल कर चुके सर्जियो अभी ऑलडेरेली एज में रहते हैं पर माना जा रहा है कि वह जल्द ही इस नये घर में जाएंगे। सार्जियो अपनी विलासिता पूर्ण जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं।
Related Posts
Comments are closed.