बेलग्रेद। सर्बिया की मशहूर टेनिस प्लेयर बोजाना जोवानोवस्की ने समय से पहले संन्यास लेकर सबको हैरान किया है। दो बार डब्लयूटीए चैम्पियन रही जोवानोवस्की कलाई और दाएं कंधे की चोट से परेशान थी। बोजाना ने बाकू 2012 और 2013 में ताशकैंट का खिताब अपने नाम किया था। 2014 में वह अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 32वें नंबर पर आई थी। जोवानोवस्की का सामना लौरा रौबसन, सिमोना हालेप, क्रिस्टिना म्लाडेनोविच और इरीना कैमेलिया जैसी खिलाड़ियों से भी हुआ है।
Related Posts
Comments are closed.