नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नितीश का आज शक्ति परीक्षण
पटना : बिहार की राजनैतिक ड्रामा का अभी भी अंत नहीं हो रहा है l कल बिहार के नए सरकार का फ्लोर टेस्ट है और सभी पार्टी ने अपने-अपने विधायकों को कल विधानसभा में उपस्थित होने का विहिप जारी किया है l लालू की पार्टी ने आज राज्यपाल को सरकार को बर्खास्त करने की मांग की l वही नितीश की पार्टी मे ही बगावत शुरु हो गई है l मिली खबरों के अनुसार पार्टी के 16 विधायक नितीश के इस फैसले से नाराज़ है और वो नितीश के विरोध मे वोट कर सकते है l अगर ऐसा होता है तो आल बनी सरकार वापिस गिर जाएगी l
आज पार्टी के शरद यादव ने खुल कर अपनी नाराजगी व्यक्त की और वो दिन मे राहुल गाँधी से भी मिलने गए l शरद की नाराज़गी बता रही है की यह फैसला नितीश के खुद का है, और उन्होने पार्टी के अन्दर इस विषय मे कोई चर्च नहीं की l बिहार मे कुल 243 सीटों है और नितीश को कुल 122 विधायकों का समर्थन चाहिए l अभी के गणित मे बीजेपी और जदयू की कुल 124 सीट है जो बहुमत के हिसाब से प्रयाप्त है l परन्तु अगर नितीश के पार्टी बगावत करते है तो यह खेल उल्टा हो जायेगा और सरकार अल्पमत मे आ जाएगी l वही लालू को अगर इनका समर्थन मिल जाता है तो लालू भी कांग्रेस के साथ मिलके बिहार मे सरकार बनाने की स्थिति मे आ जायेंगे l देखते है हाथी किस करवट बैठता है l
Related Posts
Comments are closed.