लंदन। फीफा ने सबसे ज्यादा भुगतान मैनचेस्टर युनाइटेड को किया है। विश्व कप 2018 में भाग लेने पर मैनचेस्टर युनाइटेड को सर्वाधिक 50 लाख डालर मिले हैं। यूरोपीय क्लब संघ ने कहा कि फीफा ने मैनचेस्टर सिटी को 50 लाख डालर दिये क्योंकि उसके 16 खिलाड़ी अपने अपने देश की विश्व कप टीमों में चुने गए थे। चैम्पियंस लीग विजेता रीयाल मैड्रिड को 48 लाख डॉलर और मैनचेस्टर युनाइटेड को 36 लाख डालर मिले। वहीं पेरिस सेंट जर्मेन को 12 खिलाड़ियों के लिये 39 लाख डालर और जुवेंटर को 30 लाख डालर मिले। आयोजकों ने कहा कि दुनिया भर के 416 क्लबों को कुल 20 करोड़ 90 लाख डॉलर दिये गये हैं।
Related Posts
Comments are closed.