वॉशिंगटन। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव किसी से छिपा नहीं है। आतंकवाद और कश्मीर ऐसे दो मुद्दे हैं, जिनकी वजह से दोनों देशों के संबंध कभी सहज नहीं हो पाए हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी, अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और संयुक्त राष्ट्र सहित दक्षिण एशिया में अमन कायम करने का प्रयास कर रहे हर किसी का समर्थन करे। अमेरिका ने कहा अगर अफगानिस्तान में युद्ध खत्म करना है, तो पड़ोसी देश पाकिस्तान को तालिबान के साथ शांति वार्ता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
पेंटागन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत करने के दौरान पत्रकारों के सवाल पर मैटिस ने यह बात कही। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के मुद्दे पर बात की और कहा कि कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने के लिए जंग की नहीं बातचीत की ज़रूरत है। जब तक कोई बातचीत शुरू नहीं होती, तब तक कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा नहीं की जा सकती।
Comments are closed.