लंदन। चेल्सी फुटबाल क्लब ने अपने डिफेंडर सेसार एजपिलिक्वेता के साथ नया करार किया है, जिसके तहत स्पेन के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लंदन स्थित क्लब के साथ 2022 तक बने रहेंगे। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने चेल्सी क्लब के साथ चार साल के नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। साल 2012 में मार्सिले क्लब से निकलकर सेसार लंदन के चेल्सी क्लब में शामिल हुए थे। उन्होंने इस टीम के साथ अब तक कुल 298 मैच खेले हैं।
इस दौरान वह चेल्सी के साथ दो बार प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुके हैं और इस सीजन में उन्होंने लीग के दौरान टीम की कप्तानी का कार्यभार भी संभाला। नए करार के बाद सेसार ने कहा, मैं जब से इस क्लब में आया हूं। मैंने इस क्लब और प्रशंसकों के लिए खेलते हुए यहां खुशी और जिम्मेदारी को महसूस किया है। सेसार ने कहा, जब भी मैं पिच पर जाता हूं, तो अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। आशा है कि आने वाले समय में और भी उपलब्धि हासिल करूं।
Comments are closed.