नई दिल्ली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया लिया है। गंभीर ने ट्विटर और फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिए जाते हैं। आज भारी मन से मैं वह ऐलान कर रहा हूं, जिससे मैं पूरी जिंदगी डरता रहा।’ गौतम गंभीर ने फेसबुक पर लगभग 12 मिनट लंबे वीडियो पोस्ट कर संन्यास की घोषणा की। उन्होंने वीडियो का नाम ‘अनबीटन’ रखा है। उन्होंने यही संदेश और वीडियो का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है।
दिल्ली के इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट के जरिये संन्यास की घोषणा की। गंभीर ने कहा, ‘अपने देश के लिए 15 साल से भी अधिक समय तक क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खूबसूरत खेल से अलविदा कहना चाहता हूं।’ गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41।96 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल है। उन्होंने 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाए। 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाए जिसमें उनका औसत 27.41 का था। आईपीएल में भी उन्होंने सफलता का स्वाद चखा और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2012 और 2014 में कप्तान के तौर पर चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
Comments are closed.