27 फीसदी बढ़ी टीवीएस की बिक्री

मुंबई। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर की बिक्री नवंबर में 27 फीसदी बढ़कर 3,19,965 इकाई हो गयी। कंपनी ने नवंबर 2017 में 2,51,965 वाहन बेचे थे। कंपनी द्वारा जारी मासिक वाहन बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य माह में उसने कुल 3,07,142 दोपहिया वाहन बेचे जो गत साल के समान माह में बिके 2,43,323 वाहनों से 26 फीसदी अधिक है। घरेलू बाजार में कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,03,138 इकाई से 28 फीसदी बढ़कर 2,60,253 इकाई हो गयी। स्कूटरों की बिक्री भी गत माह 43 फीसदी बढ़कर 78,397 इकाई से 1,11,763 इकाई हो गयी।

मोटरसाइकिल की बिक्री में 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह आंकड़ा 93,202 इकाई से बढ़कर नवंबर 2018 में 1,19,883 इकाई हो गया। तिपहिया वाहनों की बिक्री भी आलोच्य माह में 48 फीसदी बढ़कर 8,642 इकाई से 12,823 इकाई हो गयी। कंपनी का कुल निर्यात भी नवंबर 2017 के 47,207 इकाई से 24 प्रतिशत बढ़कर 58,476 इकाई हो गया। दोपहिया वाहनों का निर्यात 17 फीसदी बढ़कर 40,185 इकाई से 46,889 इकाई हो गया।

Comments are closed.