बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की शादी आखिरकार अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ संपन्न हो ही गई। इस यादगार शादी की रस्में जोधपुर के उमेद भवन पैलेस होटल में निभाई गईं। पहले प्रियंका और निक की ईसाई रीति रिवाज से शादी हुई और वहां मौजूद लोगों ने खूब मौज मस्ती भी की। इसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। गौरतलब है कि शादी समारोह में बॉलीवुड़ से लेकर हॉलीवुड तक की अनेक हस्तियां शामिल हुईं।
फिल्मी सितारों के साथ ही हिंदुस्तान के उद्योगपति मुकेश अंबानी सपरिवार शादी में हिस्सा लेते देखे गए। इससे पहले प्रियंका की मेहंदी की रस्म की तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिनमें प्रियंका कमाल की नजर आई हैं। इस दौरान प्रियंका और निक काला चश्मा लगाए हुए थे। मेंहदी की रस्म में प्रियंका पीले और गुलाबी रंग का लहंगा चोली पहने हुए थीं और काफी खुश थीं।
इस दौरान वहां मौजूद लोग भी फुल मस्ती के मूड में नजर आए। निक के घरवालों व रिश्तेदारों ने भी इस समारोह के दौरान भरपूर इंजॉय किया। बहरहाल अब प्रियंका और निक एक दूजे के हो चुके हैं और जिन लोगों को इंतजार था कि कब शादी होगी और कहां होगी उससे तो उन्हें निजाद मिल ही गई होगी।
Comments are closed.