अब विमान की तरह बढ़ेगा और घटेगा ट्रेनों का किराया l

नई दिल्ली : केंद्र सरकार अब एक और नया नियम ला रही है l इसके अंतर्गत अब रेल का किराया भी विमान के किराये की तरह कम और ज्यादा होगा l यह नियम लम्बी दुरी की ट्रेन एवं उपनगरीय सेवा का किराया व्यस्त और सामान्य सीजन के आधार पर तय होगा l इस सेवा मे कुछ श्रेणियों मे किराया कम रखने का भी प्रस्ताव है ताकि अन्य परिवहन सुविधाओ से मुकाबला किया जा सके l वही कुछ इस नियम के आने के बाद व्यस्त रूटों पर 30% तक किराया मे इजाफा हो सकता है l 

यह नियम आने वाले तीन माह मे लागु किया जा सकता है l किराये ढाचा में बदलाव के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड के पांच सदस्यों की एक कमिटी बनाई थी जिस ने अपना रिपोर्ट 13 जुलाई को सौपा था l इस रिपोर्ट मे मेल एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों का किराया पीक आयर ऑफ सीजन के आधार तय करने की सिफारिश की है l साथ ही कमिटी ने एक और सिफारिश की है की किराया तय करने का अधिकार DRM और GM को दिया जाए l 

 

 

 

Comments are closed.