सेल्फी शौकीन के लिए लांच हुआ ऑनर का स्मार्टफोन

नई दिल्ली। भारत में बढ़ते स्मार्टफोन क्रेज को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां किफायती कीमत में लाजवाब फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लांच कर रही हैं। इसी कड़ी में ऑनर ने भारत में गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 8 सी और ऑनर बैंड 4 को लांच कर दिया है। जिस आप ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद सकते है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को नॉच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, फेस अनलॉक जैसे फीचर के साथ लांच किया है। यह फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड ओरियो 8.1 दिया गया है और यह फोन ईएमयूआई 8.2 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का एचडी + डिस्प्ले है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया है। हालांकि, इसके स्टोरेज क्षमता को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000एमएएच बैटरी है, जो 5पी/2ए चार्जिंग के साथ आएगा। इसके अलावा इसके बैक साइड में फिंगरप्रिंड सेंसर दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के 3जी GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है, जबकि 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।

Comments are closed.