बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख फिल्म जीरो के बाद ‘सारे जहां से अच्छा’ पर काम करना शुरु करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म जीरो इसी साल दिसंबर में ही रिलीज होने जा रही है, इसके बाद वो फिल्म सारे जहां से अच्छा में राकेश शर्मा का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म बायोपिक होगी, जो कि राकेश शर्मा के जीवन पर आधारित है। खास बात यह है कि इस फिल्म में काम करने से आमिर खान पहले ही इंकार कर चुके हैं।
इसी के साथ अब यह फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान के हैंडओवर की गई है। सूत्र बताते हैं कि शाहरुख को फिल्म की स्क्रिप्ट भी खासी पसंद आई है और उन्होंने यह प्रोजेक्ट साइन भी कर लिया है। अब कहा जा रहा है कि शाहरुख को फिल्म के लिए राकेश शर्मा जैसा लुक लेना होगा और इसके लिए उन्हें खुद को मेंटली और फिजिकली तैयार होने के लिए अमेरिका जाना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख इसके लिए अमेरिका जाकर ट्रेनिंग लेने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि शाहरुख वहां उन्हीं परिस्थितियों का सामना करने वाले हैं जिनसे एस्ट्रोनॉट्स को गुजरना होता है। शाहरुख ऐसा इसलिए भी कर रहे हैं ताकि वो अपने किरदार के साथ न्याय कर सकें। वैसे आपको बतला दें कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन आनंद एल. रॉय की फिल्म जीरो के चलते शूटिंग डेट आगे बढ़ा दी गईं। गौरतलब है कि पहले यही फिल्म ‘सैल्यूट’ नाम से बनने जा रही थी लेकिन बाद में इसका टाइटल बदल कर सारे जहां से अच्छा कर दिया गया है।
Comments are closed.