विश्व कप क्रिकेट के लिए अभी से बुक करा लें टिकट

लंदन। अगर आप विश्व कप देखना चाहते हैं तो अभी से टिकट बुक कर लें। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के व्यावसायिक महाप्रबंधक कैंपबेल जेमीसन ने कहा है कि इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप के करीब तीन हजार टिकट ही बचे हैं। जेमीसन ने बताया कि 30 मई से 14 जुलाई तक ब्रिटेन में होने वाले टूर्नामेंट के अधिकांश टिकट बिक चुके हैं। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के दौरान कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

भारत के सभी मैचों के टिकट बिक चुके हैं, जिसमें 16 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच भी शामिल है। जेमीसन ने कहा, ‘विश्व कप के अधिकांश मैचों के टिकट बिक चुके हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास लगभग 3500 टिकट ही बचे हैं। यह दर्शाता है कि खेल में हर बार से अधिक दिलचस्पी है।’इंग्लैंड 30 मई को टूर्नामेंट के पहले मैच में द ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा जबकि फाइनल 14 जुलाई को लॉर्ड्स पर खेला जाएगा।

Comments are closed.