नई दिल्ली। पिरामल एंटरप्राइजेज की निजी नियोजन के आधार पर सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 500 करोड़ तक जुटाने की योजना है।मुंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल की प्रशासनिक समिति ने निजी नियोजन के आधार पर सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की अनुमति दे दी है।
इसमें 100 करोड़ से अधिक जुटाने का प्रावधान भी रखा गया है। इस प्रकार इस निर्गम का कुल आकार 500 करोड़ रुपये है। कंपनी ने बताया कि इन डिबेंचरों को एनएसई की थोक ऋण बाजार श्रेणी में सूचीबद्ध कराया जाएगा।
Comments are closed.