जनरल मोटर्स ने बंद किए तीन अमेरिकी संयंत्र, 14 हजार से अधिक नौकरियां खत्म

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स ने उत्तरी अमेरिका में अपने कई कारखाने और दफ्तर को बंद करने के फैसले से करीब 14,700 कर्मचारियों की नौकरी को खत्म कर दिया है। कंपनी लागत कटौती के लिए पुनर्गठन करने जा रही है। उसने पांच कारखानों को संभावित बंदी के लिए रखा है। जीएम के चेयरमैन और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर मैरी बरा ने कहा, हम लंबी अवधि की सफलता के लिए हमारी कंपनी को स्थापित करने के लिए बाजार की स्थितियों और ग्राहक वरीयताओं को बदलने के सामने रहने की जरूरत को पहचानते हैं। ट्रंप ने कहा था, जनरल मोटर्स और उनके सीईओ मैरी बरा के इस कदम से बहुत निराश हूं कि वे ओहायो, मिशिगन और मैरीलैंड में संयंत्र बंद करने जा रहे हैं।

ट्रंप ने लिखा, हम अब इलेक्ट्रिक कारों सहित जीएम की सभी सब्सिडी में कटौती करने पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने इससे पहले जनरल मोटर्स के फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा था,अमेरिका ने मंदी के दौर में जनरल मोटर्स को बचाया था। इसका हमें यह आभार मिल रहा है। गौरतलब है कि साल 2008 की मंदी के दौर में अमेरिकी सरकार ने जीएम के लिए बेलआउट पैकेज जारी किया था। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स ने बताया कि वह कंपनी की सब्सिडी में कटौती की निश्चित समय सीमा के बारे में नहीं जानती लेकिन ट्रंप इस मामले पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप के इस फैसले से जनरल मोटर्स के शेयरों में 3.8 फीसदी की कटौती देखी गई और यह 2.6 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

Comments are closed.