छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा दृष्टि धामी इन दिनों जिम में पसीना बहा रही हैं। दरअसल कुछ समय पहले ही उन्होंने टीवी शो ”सिलसिला बदलते रिश्तों का” से अपने आपको अलग कर लिया था। इसके बाद तरह-तरह के चर्चे आम हो रहे थे, लेिकन इसी बीच खबर यह भी आई कि इस शो में नंदिनी का रोल कर उन्होंने दर्शकों का दिल तो जीता ही था अत: दूसरे शो के लिए उनसे निर्माताओं ने भी संपर्क किया है। बहरहाल यह सच है कि इस शो को छोड़ने के बाद इन दिनों दृष्टि जिम में समय गुजार रही हैं और अभी तक तो उन्होंने नया प्रोजेक्ट साइन भी नहीं किया है। जिम वाला वीडियो सोशल मीडिया फैनक्लब पपर वायरल हुआ है, जिसमें दृष्टि वर्कआउट करती नजर आई हैं।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दृष्टि यह वर्कआउट अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी के लिए ही कर रही हैं। वैसे भी देखा जाए तो दृष्टि शुरु से ही अपनी फिटनेस का खासा ख्याल रखती हैं। पिछले दिनों दृष्टि के सीरियल इश्कबाज का हिस्सा बनने की खबरें आई थीं, लेकिन खुद उन्होंने इसे अफवाह करार दिया था, अब देखना यह होगा कि वो जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में काम करती नजर आती हैं या फिर जिम में यूं ही पसीना बहाना उनका शौक हो गया है। गौरतलब है कि दृष्टि के सिलसिला से बाहर होने के साथ ही शो में 6 साल का लीप आ गया है। नंदिनी के किरदार की मौत बताई जा चुकी है। मौली की जिंदगी में किंशुक महाजन की एंट्री हुई है।
Comments are closed.