मुंबई। निजी क्षेत्र की बड़ी बैंक यस बैंक के एक प्रवर्तक से जुड़े निकायों ने दो म्यूचुअल फंड कंपनियों को 400 करोड़ रुपए के बकायों का भुगतान किया है। इन निकायों ने बैंक के शेयरों को गिरवी रख कर इन फंडों से धन लिया था। सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। ऐसा माना जा रहा है कि भुगतान करने वाले निकाय बैंक के एक प्रवर्तक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर के करीबी पारिवारिक सदस्य हैं। राणा कपूर परिवार की बैंक में 10.7 फीसदी तथा उनके भाई की पत्नी मधु कपूर की 9.80 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
सूत्रों ने कहा कि कपूर परिवार ने रिलायंस म्यूचुअल फंड और फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड को 200-200 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि यह भुगतान बकाया चुकाने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि इस भुगतान के बाद प्रवर्तक समूह पर कार्जों का कुल बकाया कम होकर 1,400 करोड़ रुपए पर आ गया है।
Comments are closed.