पाक टीम के लिए मनोवैज्ञानिक चाहते हैं कोच आर्थर

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि उनकी टीम को एक मनोवैज्ञानिक की जरुरत है। आर्थर को उम्मीद है कि मैच के दौरान दबाव भरे हालात का सामन करना मनोवैज्ञानिक ही खिलाड़ियों को बेहतर सिखा सकता है। वहीं दूसरी और हैरानी की बात है कि पाक कप्तान सरफराज नहीं जानते कि खेल मनोवैज्ञानिक टीम के साथ कैसे काम करता है।

पाक टीम के कप्तान ने कहा, ‘मैंने इसके बारे में सुना है पर मैं नहीं जानता कि वह टीम के साथ कैसे काम करेगा। मुझे कभी खेल मनोवैज्ञानिक के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन जब मैं काम करूंगा तभी मुझे इसका अनुभव मिल पाएगा, पर यह सही है कि हमारे बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पा रहे हैं और अधिकतर बार लक्ष्य का पीछा करने में भी नाकाम रहे हैं।’

Comments are closed.