हेमिल्टन ने अबु धाबी रेस जीत जीती

अबु धाबी। मर्सिडीज के रेसर लेविस हेमिल्टन ने यहां अबु धाबी खिताब जीत लिया। हेमिल्टन ने यहां यस मरिना सर्किट में इस सत्र की 11वीं और करियर की 73वीं जीत हासिल की। क्वालीफिकेशन रेस में पोल पोजीशन हासिल करने वाले हेमिल्टन ने एक घंटे 39 मिनट और 40.382 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया और खिताब जीता। वहीं फरारी के रेसर जर्मनी के सेबेस्टियन वेटल को दूसरा और रेड बुल के ड्राइवर नीदरलैंड्स के मेक्स वर्सटेपन को तीसरा स्थान मिला।

हेमिल्टन ने रेस के बाद कहा कि वेटल अगले साल मजबूती से वापसी करेंगे। इस दौरान हेमिल्टन से लगातार दूसरे साल हारने वाले वेटल ने कहा कि वे चैंपियन हैं। हम अगले साल होने वाली रेस में मजबूती से वापसी करेंगे और उन्हें टक्कर देंगे।

Comments are closed.