भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।बैंकों में व्यापारी एवं अन्य लोगों को पर्याप्त मात्रा में नगदी, बैंक से उपलब्ध नहीं हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 1 सप्ताह में बड़े नगरों से अलग हटकर जो बैंक की शाखाएं हैं। उनमें नगदी की बड़ी किल्लत हो गई है। चुनाव के दौरान पिछले 1 सप्ताह में बैंक की ब्रांच से बड़ी मात्रा में नगदी निकाली गई हैं। इन ब्रांचो में एकाएक निकासी बढ़ जाने के कारण, यहां पर नकदी का संकट खड़ा हो गया है। बैंक मैनेजर, खातेदारों से कह रहे हैं कि कम पैसे ले लो या कल पैसे ले जाना। इस तरीके की शिकायतें प्रदेश के कई स्थानों से प्राप्त हो रही हैं।
बैंकिंग सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव के दौरान बड़ी मात्रा में नगदी निकाली जा रही है। जिसके कारण ब्रांचो में नकदी की कमी हो गई है।नगदी मंगाने में समय लगता है। जिसके कारण ब्रांचो में इस तरीके की परेशानी बनी हुई है। लेकिन जल्दी ही इसे ठीक कर लिया जाएगा।
Comments are closed.