मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर सुनील ग्रोवर एक बार फिर छोटे परदे पर लोगों को हंसाने आ रहे हैं। कॉमेडी विथ कपिल जैसे कार्यक्रम में डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी के किरदार से अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुनील ग्रोवर ‘कानपुर वाले खुरानाज’ से एक बाफर फिर टीवी पर लौट रहे हैं। ‘कानपुर वाले खुरानाज’ में सुनील के साथ उनकी पुरानी टीम के मेंम्बर्स भी हैं। खास बात यह है कि इस बार कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर सुनील ‘कानपुर वाले खुरानाज’ में जीजाजी के किरदार में नजर आने वाले हैं। इससे संबंधित सुनील ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कुणाल खेमू उनकी टांग खींचते नजर आए हैं।
दरअसल कुणाल जीजाजी को खबर पढ़कर सुनाते हुए बताते हैं कि ‘एक अधेड़ उम्र के शख्स को लड़कियों संग छेड़छाड़ करने पर पड़ी मार।’ यह शख्स कोई और नहीं बल्कि जीजाजी ही होते हैं, जिन्हें वो खबर सुना रहे होते हैं। इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि सुनील एक बाफर फिर दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर करेंगे ही करेंगे। यही नहीं इस शो में अली असगर का लुक भी शानदार दिख रहा है, इसलिए कहा जा रहा है कि दादी जैसा किरदार सफलतापूर्वक निभाने वाले अली भी अब एक बार फिर गजब ढाने को बेताब हैं। यहां आपको बतला दें कि सुनील के सितारे इस समय
Comments are closed.