बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के साथ करीब बीस साल पहले फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में साथ काम कर चुकीं भाग्यश्री आज भी कम खूबसूरत नहीं दिखती हैं। दरअसल हाल ही में भाग्यश्री को उनके युवा बेटे और बेटी के साथ देखा गया था। वैसे भाग्यश्री अपने बेटे अभिमन्यु दसानी व बेटी अवंतिका दसानी के साथ अक्सर इवेंट या पार्टी में दिखाई दे जाती हैं। यहां भाग्यश्री का जिक्र यूं भी हो रहा है क्योंकि उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपने बेटे और बेटी के साथ मैमरामैन को पोज देती दिख रही हैं। इस वीडियो को बॉलीवुड फोटोजर्नलिस्ट विरल भयानी ने अपने इंस्टा पर पोस्ट किया है।
भाग्यश्री लाल रंग के शूट दिख रही हैं, जबकि बेटा अभिमन्यु व्हाइट शर्ट और ब्लैक कोट में दिख रहे हैं। भाग्यश्री के इस वीडियो को देख उनके फैंस काफी खुश हैं और कह रहे हैं कि वाकई उन्होंने अपने आपको मैंटेन किया हुआ है जो कि आज भी वो उतनी ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि भाग्यश्री ने हिमायल दसानी से शादी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। अब उनके बेटे अभिमन्यु दसानी ने अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से की है।
Comments are closed.