नई दिल्ली। यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी ने हैदराबाद की जीएमआर एरो टेक्निकल को दिया गया प्रमाणपत्र निलंबित कर दिया है। यह कंपनी विमानों के लिए रखरखाव और समग्र रूप से देखरेख की सेवाएं देती है। नियामक ने कहा कि कंपनी को पुन: मंजूरी उसके द्वारा की गई प्रगति पर निर्भर करेगी। प्रमाणपत्र का निलंबन 12 नवंबर से प्रभावी हो गया है। इसके बाद कंपनी यूरोपीय संघ के सदस्य देशों में पंजीकृत विमानों को सेवाएं नहीं दे पाएगी।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार जीएमआर एरो टेक्निकल वाणिज्यिक और आम विमानों के लिए व्यापक रखरखाव, मरम्मत और समग्र रूप से उनकी देखरेख करने (एमआरओ) की सेवाएं देती है। ईएएसए ने कंपनी का प्रमाणन किस कारण निलंबित किया इसकी स्पष्ट वजह पता नहीं चल सकी है। संपर्क करने पर नियामक ने बताया कि प्रमाणपत्र के निलंबन से ‘‘इस संगठन की केवल उन विमानों के रखरखाव और सेवायें देने की पात्रता प्रभावित होगी जो कि यूरोपीय संघ सदस्य देशों में पंजीकृत हैं और इस तरह के विमानों में जो कलपुर्जे लगाये जाते हैं। इस संबंध में शुक्रवार सुबह जीएमआर समूह को भेज गये सवालों का जवाब नहीं मिला।
Comments are closed.